पसान में राष्ट्रीय पोषण माह के तारतम्य में कार्यक्रम सम्पन्न,जनपद उपाध्यक्ष विनीता तंवर हुई शामिल

Must Read

राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन अंतर्गत परियोजना पसान में वजन त्योहार का शुभारंभ किया गया। वजन त्योहार के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रामप्यारी जाखड़ जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा, सरपंच श्रीमती विनीता तंवर जी उपस्थित हुई। उनकी उपस्थिति में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया गया और मुख्य अतिथि महोदया के द्वारा सभी बच्चो के पालकों को पोषण स्तर का रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया। पालकों को समझाइश दिया गया कि सभी अपने बच्चों का वजन कराएँ एवं उनका पोषण स्तर जाने। विदित हो कि 12 सितम्बर से 23 सितम्बर तक वजन त्यौहार का आयोजन किया जाएगा। जिसमे 0 से 6 वर्ष तक के सभी बच्चों का वजन लिया जाना है। जिला कलेक्टर सर, और dpo मैडम श्रीमती रेणु प्रकाश के मार्गदर्शन में परियोजना पसान अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This