Thursday, November 13, 2025

जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह ने ली आम सभा, सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती विधान सभा के ग्राम पंचायत कुरदा में सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य राजा धर्मेंद्र सिंह ने अपने क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम कुरदा में आम सभा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। सभा में ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत, पेयजल सुविधा, आंगनबाड़ी भवन की स्थिति, बिजली व्यवस्था तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई समस्याओं को रखा। राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और प्रत्येक ग्राम को मूलभूत सुविधाओं से सशक्त किया जाएगा। सभा के बाद उन्होंने सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की संख्या तथा शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए बच्चों की शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और बच्चों को दी जा रही पोषण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।राजा धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा ही उनका धर्म है और वे हर संभव प्रयास करेंगे कि कुरदा क्षेत्र विकास की दिशा में अग्रसर रहे। साथ में रतिराम सिदार,कमल राठौर,जगदीश गबेल,सूरज सोना,कुरदा सरपंच भुवन यादव, चंद्र कुमार,लव कुमार काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे

Latest News

Deceased base activated : 15 साल बाद भी भारत में मृतकों के आधार सक्रिय, UIDAI ने उठाए कदम

Deceased base activated : नई दिल्ली, 13 नवंबर 2025: भारत में जनवरी 2009 में आधार कार्ड लागू होने के...

More Articles Like This