प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलेगा जिला ग्रंथालय,मंगलवार अवकाश

Must Read

प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुलेगा जिला ग्रंथालय,मंगलवार अवकाश

सूरजपुर- रिंग रोड सूरजपुर नवीन विश्राम गृह के समीप स्थित तक्षशिला मेधा परिसर जिला ग्रंथालय का संचालन जिला प्रशासन के नवीन निर्देशानुसार रविवार से शनिवार (मंगलवार अवकाश) प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक किया जा रहा है। विदित हो कि जिले में स्थित तक्षशिला मेधा परिसर जिला ग्रंथालय में पाठकों को वर्तमान में हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा के विभिन्न विषयों से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं साहित्यिक 18 हजार पुस्तकें पाठकों को अध्ययन हेतु उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अतिरिक्त अध्ययन हेतु सुसज्जित एवं सर्वसुविधायुक्त अध्ययन कक्ष की सुविधा, ऑनलाईन अध्ययन हेतु कंप्यूटर कक्ष की सुविधा तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से सुसज्जित कक्ष की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में ग्रंथालय में 100 सदस्य पंजीकृत होकर ग्रंथालय की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर रहे है। इच्छुक व्यक्ति भी ग्रंथालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है। ग्रंथालय संबंधी अन्य किसी भी सहायता अथवा जानकारी हेतु मो० 8319599200 पर संपर्क किया जा सकता है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This