Thursday, September 4, 2025

भैंसमा में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन व जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा 21 दिसंबर 2024/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में ‘‘सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ की थीम पर जनादेश परब मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सभी विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कोरबा विकासखण्ड के भैंसमा स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
किसान सम्मेलन कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर, जिला पंचायत सदस्य श्री नीलिमा लहरे, श्री संदीप कंवर, सरपंच भैंसमा श्रीमती कुंती कंवर, सीईओ जनपद कोरबा श्रीमती कौशाम्बी गबेल, प्रभारी उपसंचालक कृषि श्री देवेंद्र कंवर, नोडल सहकारी बैंक श्री एस के जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने कहा कि सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दिवस के रूप में आज किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए लोगों को शासकीय योजनाओं की जानकारी रखने एवं उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार कार्यक्रम को अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा सम्बोधित करते हुए लोगों को योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन, उद्यान, वन, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनो को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई एवं उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनो का शुगर, बीपी, सर्दी, बुखार सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें लाभांवित किया गया एवं निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई। इस दौरान कृषको को पुष्प गुच्छ एवं फूल-माला से सम्मानित कर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का शुभकामना संदेश विष्णु की पाती का वितरण भी किया गया।

Latest News

11 से 18 सितंबर तक विभिन्न विकास खंडों में वरिष्ठजनों हेतु मूल्यांकन शिविर का होगा आयोजन

कोरबा 03 सितम्बर 2025/कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों...

More Articles Like This