जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्टोरेट के आस्था सभाकक्ष में आयोजित

Must Read

District Development Coordination and Monitoring Committee meeting held in Aastha Hall of Collectorate

जगदलपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टोरेट के आस्था सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सांसद दीपक बैज ने वर्चुअल रूप से जुड़कर कहा कि जिले में शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो और योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये।

उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी के साथ संचालित किये जाने कहा। वहीं ग्रामीण आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण में अद्यतन प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में वर्चुअली शामिल उद्योग एवं आबकारी मंत्री तथा प्रभारी मंत्री बस्तर जिला कवासी लखमा ने जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर सुलभता सहित विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर बल दिया।

बैठक के दौरान संसदीय सचिव रेखचन्द जैन सहित विधायक नारायणपुर चन्दन कश्यप और विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने भी जिले में जनहितकारी योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु अपने अमूल्य सुझाव दिए। इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के. ने सांसद और प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित कर जिले में योजनाओं का कारगर क्रियान्वयन किये जाने आश्वस्त किया। वहीं इस दिशा में आवश्यक पहल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

दिशा समिति की बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे ने अवगत कराया कि मनरेगा में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 87 प्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में गत वर्ष स्वीकृत 154 सामुदायिक शौचालय निर्माण में 112 पूर्ण किये गए हैं और सेग्रीग्रेशन शेड निर्माण के 105 कार्यों में से 77 पूर्ण किये जा चुके हैं। इस वर्ष के स्वीकृत सभी कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत केन्द्रीय पेंशन योजनाओं एवं राज्य शासन की पेंशन योजनाओं से कुल 58933 हितग्राहियों को पेंशन प्रदाय किया जा रहा है।

बैठक में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाओं, रूरबन मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना, स्कूल शिक्षा विभाग, नगर पालिक निगम अंतर्गत संचालित आवास एवं पेयजल तथा स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान महापौर नगर पालिक निगम सफीरा साहू तथा दिशा समिति के सदस्य जिले के जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा, डीएफओ उत्तम गुप्ता,आयुक्त नगर निगम हरेश मण्डावी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This