Thursday, January 22, 2026

जिला सहकारी बैंक भानपुरी द्वारा विशेष ऋण शिविर में किसानों को प्रदाय किया गया 33 लाख 53 हजार रुपए का ऋण

Must Read

जगदलपुर, 18 सितम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के तहत कलेक्टर एवं प्राधिकृत अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार एवं बैंक के सीईओ श्री केएस ध्रुव के मार्गदर्शन में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भानपुरी शाखा के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सहकारी समितियों में 16 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक विशेष ऋण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहकार से समृद्धि अभियान के अंतर्गत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
​इस शिविर का उद्देश्य किसानों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत ऋण सुविधाएँ प्रदान करना था। शिविर के दौरान 14 नए किसानों को किसान क्रेडिट योजना के अंतर्गत 8 लाख 90 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही कुल 64 किसानों को 33 लाख 53 हजार रुपए का ऋण वितरित किया गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक भानपुरी शाखा के अधीन भानपुरी, केशरपाल, मुण्डागांव, घोटिया, सोनारपाल और चपका सहकारी समितियों में उक्त विशेष ऋण शिविर आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत भानपुरी में 25 किसानों को कुल 7 लाख 66 हजार 500 रुपए, केशरपाल में 12 किसानों को कुल 6 लाख 24 हजार 201 रूपए का ऋण, घोटिया में 15 किसानों को कुल 12 लाख 82 हजार 720 रुपए का ऋण और सोनारपाल में 12 किसानों को कुल 6 लाख 80 हजार रुपए का ऋण वितरित किया गया। इन शिविरों में किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर पशुपालन, कुक्कुटपालन, मत्स्यपालन इत्यादि आयमूलक गतिवधियां अपनाने प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों सहित सहकारिता, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन विभाग के मैदानी अमले तथा बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद रहे।

    Latest News

    Horoscope : 22 जनवरी को 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा

    Horoscope मेष आज का दिन सकारात्मक रहेगा। नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं। तरक्की के योग भी बन...

    More Articles Like This