सक्ती- जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष, शक्ति के प्रतिष्ठित एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधन समिति के सचिव, आंग्ल भाषा शिक्षण समिति शक्ति के संस्थापक सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट नरेश सेवक का आज दिनांक 23 अगस्त 2025 दिन- शनिवार को उपचार के दौरान मुंबई के अंबानी अस्पताल में निधन हो गया, वे पिछले कुछ महीनो से लगातार अस्वस्थ चल रहे थे, तथा उनका उपचार जारी था एवं उन्होंने 23 अगस्त को अंतिम सांस ली, इस दौरान उनके परिवारजन भी मौजूद थे, अधिवक्ता नरेश सेवक का अंतिम संस्कार कल दिनांक- 24 अगस्त 2025 दिन- रविवार को सुबह 9:00 बजे मुक्तिधाम शक्ति में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास वार्ड क्रमांक-08 हटरी चौक शक्ति से निकलेगी, जिलाअधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष नरेश सेवक के निधन पर अधिवक्ता साथियों सहित विभिन्न संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी वश्रद्धांजलि अर्पित की है, वे लगातार वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाए हुए थे तो वहीं कांग्रेस की राजनीति में भी दशकों से वे निरंतर काम कर रहे थे, एवं राज महल समर्थक के रूप में लोग उन्हें जानते थे तथा उन्होंने नगर पालिका शक्ति में भी विगत कई दशकों पूर्व पार्षद का निर्वाचन भी लड़ा था, वर्तमान में वे शक्ति के प्रतिष्ठित एम एल जैन इंग्लिश मीडियमस्कूल के सचिव थे एवं आंग्ल भाषा शिक्षण समिति के संस्थापक सदस्य थे, उनके कुशल मार्गदर्शन में एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा शहर से लगे ग्राम कांदानारा में भव्य विद्यालय का भी निर्माण प्रारंभ हुआ था जो की प्रगति पर है, वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक काफी लोकप्रिय, मृदुभाषी, मिलनसार, प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे, तथा वे अपनी मिलनसारिता के चलते जाने जाते थे, एवं पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थता के चलते छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपने ज्येष्ठ सुपुत्र CA आशीष सेवक के साथ रह रहे थे, तथा वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश सेवक प्रतिष्ठित CA आशीष सेवक रायपुर एवं अभिषेक सेवक मुंबई के पूज्य पिताजी थे l
Updated:
नहीं रहे जिला अधिवक्ता संघ शक्ति के अध्यक्ष नरेश सेवक, उपचार के दौरान मुंबई के अंबानी हॉस्पिटल में हुआ निधन, 24 अगस्त को शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, शक्ति के प्रतिष्ठित एम एल जैन इंग्लिश मीडियम स्कूल के सचिव भी थे सेवक साहब, कांग्रेस की राजनीति में कट्टर महल समर्थक के रूप में थी उनकी पहचान
Must Read
Latest News
*जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*
कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...
