आईफ्लू को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, जिले में अब तक लगभग 4500 से अधिक लोग प्रभावित

Must Read

District administration on alert mode regarding iFlu, more than 4500 people affected in the district so far

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में तेजी से आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वही दुर्ग जिले में भी इस बीमारी से लगभग 4500 से अधिक लोग प्रभावित हैं, जिसके बाद अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कंजेक्टिवाइटिस को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल में नेत्र रोग विभाग में विशेष तैयारियां की गई है।

दुर्ग जिला अस्पताल में ही अब तक लगभग 1500 से अधिक मरीज पहुंच चुके हैं। दुर्ग सीएमएचओ डॉक्टर जेपी मेश्राम ने सभी डॉक्टरों को बीमारी से बचाव के उपाय लोगों को बताने एवं उचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ में अब तक 20000 से अधिक लोग कंजक्टिवाइटिस से प्रभावित हो चुके हैं।

इस आई फ्लू की बीमारी में प्राथमिक तौर पर आंखों में चुभन एवं आंखों का लाल रंग का दिखना, इसका प्राथमिक लक्षण है, लेकिन यह बीमारी एक वायरस के रूप में लोगों में फैलती जा रही है। रोकने के लिए अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को तैनात किया जा रहा है।

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन वाईके साहू ने बताया कि इस बीमारी से बचने के लिए लोग अपने आंखों की सिकाई ठंडे पानी से करें, यह एक सेल्फ डीएक्टिव डिसीस है, जो 5 से 6 दिनों में स्वयं ठीक हो जाती है, लेकिन इससे बचाब ही इसका इलाज है। ऐसे लोगो से हांथ न मिलाएं, जो इस आई फ्लू से पीड़ित हैं। वे हाथ को साफ रखें और आंखों में एंटीबायोटिक आई ड्राप का इस्तेमाल करें, जिससे यह पूरी तरह ठीक हो जाता है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This