Friday, August 1, 2025

भारी बारिश का कहर: अजमेर दरगाह की छत ढही, केदारनाथ मार्ग बंद, मंडी में 11 की मौत, 34 लापता

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर/लखनऊ। देश के कई राज्यों में मानसून का कहर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पिछले चार दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। अजमेर में बुधवार को मूसलधार बारिश के कारण अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट तक पानी भर गया। बारिश के दौरान दरगाह परिसर के बरामदे की छत का एक हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। दरगाह कमेटी ने ऐहतियातन उस हिस्से में आवाजाही पर रोक लगा दी है।

उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर लैंडस्लाइड


उत्तराखंड में भी हालात बिगड़ गए हैं। बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड के चलते केदारनाथ मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। इस दौरान वहां 40 श्रद्धालु फंस गए, जिन्हें SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

हिमाचल के मंडी में 11 की मौत, 34 लोग लापता


हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और बाढ़ से तबाही मची हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या 11 हो गई है, जबकि 34 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बुधवार को राहत-बचाव दल को 6 और शव मिले। मौसम खराब होने से राहत कार्य में बाधा आ सकती है। मौसम विभाग ने कई जिलों में फिर बाढ़ का अलर्ट जारी किया है

Latest News

पशु तस्करी गिरोह का भंडाफोड़: पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 3 तस्करों को दबोचा।

गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ पुलिस को पशु तस्करी मामले में बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु...

More Articles Like This