Monday, February 10, 2025

दीपका पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक: 400 बोरी सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कोरबा, दीपका थाना। दीपका पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जेटवर्क कंपनी के बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट चोरी करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की सीमेंट के साथ-साथ दो ट्रैक्टर भी जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल सीमेंट की ढुलाई में किया गया था। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू. बी. एस. चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीपका पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए चोरी की सीमेंट को विभिन्न स्थानों से बरामद किया और आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

कैसे हुआ पर्दाफाश?

31 अक्टूबर 2024 को जेटवर्क कंपनी के देवगांव स्थित बेचिंग प्लांट से 400 बोरी सीमेंट चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की और जांच शुरू की। पुलिस ने मुखबिरों की मदद से जानकारी प्राप्त की, जिससे गिरोह का पता चला। गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ कर उनके कब्जे से सीमेंट और ट्रैक्टर बरामद किए गए।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में देवगांव के शरण सिंह मरावी, कलेश्वर ओरकेरा, लक्षण सिंह सहित तखतपुर के भूपेंद्र सूर्यवंशी और अन्य स्थानों के लोग शामिल हैं। ये आरोपी कथित तौर पर सीमेंट की चोरी, सप्लाई और बिक्री के काम में सक्रिय थे। उनके खिलाफ 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई 400 बोरी सीमेंट और दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। सीमेंट को बेचने के इरादे से तैयार किए गए प्लान को पुलिस ने विफल कर दिया है।

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This