Saturday, May 10, 2025

दिनेश कुमार सोनी दोष मुक्त,विशेष न्यायधीश ने सुनाया फैसला, हारुन सईद ने की पैरवी..

Must Read

कोरबा :- जिला न्यायालय कोरबा के विशेष न्यायालय (NDPS) के न्यायधीश श्रीमती गरीमा शर्मा ने प्रकरण में फैसला सुनाते हुए दिनेश कुमार सोनी को दोष मुक्त कर दिया है!

बाल्को नगर थाना के द्वारा दिनेश कुमार सोनी पिता स्व. नेता लाल सोनी निवासी पुराना गुरु घासीदास चौक भदरापारा बाल्को नगर के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 22(ख) के तहत अपराध दर्ज कर जिला न्यायालय के विशेष न्यायालय में पेश किया गया था जिस पर न्यायालय के द्वारा प्रकरण की सुनवाई करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध पर्याप्त सबूतों की पुष्टि के अभाव में अभियुक्त को प्रकरण से दोष मुक्त करने का फैसला दिया गया है! इस प्रकरण में शासन की ओर से विशेष अभियोजक अधिवक्ता टीकम साव ने पैरवी की वहीं अभियुक्त की ओर से डिप्टी लीगल एण्ड डिफेंस काउंसिल अधिवक्ता हारुन सईद ने पैरवी की है!

Latest News

भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की बड़ी सफलता, पाकिस्तान के 500 में से 499 ड्रोन किए नाकाम

नई दिल्ली, 9 मई 2025. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने 8 मई की रात पाकिस्तान के बड़े ड्रोन हमले...

More Articles Like This