Monday, February 10, 2025

मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ:सिंगर के गाने पर PM ने टेबल बजाई

Must Read

लुधियाना। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिलजीत ने PM मोदी को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया। PM ने भी सत श्री अकाल कहकर दोसांझ का स्वागत किया।

इस दौरान दिलजीत ने जब गुरु नानक पर गाना गाया तब PM मोदी टेबल पर थाप देते नजर आए। उन्होंने दिलजीत की पीठ भी थपथपाई।

दोसांझ ने PM मोदी से मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी X (पूर्व ट्विटर) पर शेयर कीं। उन्होंने इस मुलाकात को यादगार बताया। दिलजीत के साथ उनकी टीम भी मौजूद रही।

PM नरेंद्र मोदी ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की तारीफ करने के बाद पीठ थपथपाई। दिलजीत ने भी सिर झुकाकर उन्हें नमस्कार किया।

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ जब गाना गा रहे थे तो PM मोदी टेबल पर थाप देते नजर आए।

दिलजीत दोसांझ और PM में काफी देर बातचीत हुई। दिलजीत ने बताया कि संगीत समेत कई चीजों पर बात हुई।

दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी टीम ने भी PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This