Sunday, August 31, 2025

डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने थाना जयनगर के पिकेट चेकिंग प्वाईन्ट का किया औचक निरीक्षण, कहा पुलिस की नजरों से कोई भी अवैध वस्तु अथवा संदिग्ध न बचने पाए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। सोमवार, 18.08.2025 की रात्रि में डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर अचानक थाना के औचक निरीक्षण पर निकले और पुलिस के पिकेट चेकिंग प्वाईन्ट का जायजा लिया साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का हाल करीब से जाना। उनके द्धारा रात्रि में थाना जयनगर का औचक निरीक्षण कर थाना के सामने लगाए गए पिकेट चेकिंग पाईन्ट पर तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को निर्देश दिए कि पुलिस की नजरों से कोई भी अवैध वस्तु अथवा संदिग्ध बच न सके, पूर्ण सजगता के साथ बारीकी से चेकिंग की जाए।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने कहा कि आपराधिक घटनाओं को रोकने सभी सजगता के साथ रात्रि गश्त करें, पिकेट चेकिंग प्वाईन्ट पर आने वाले सभी वाहनों एवं लोगों की बारीकी से चेकिंग की जाए, आमजनता के साथ मधुर और संदिग्धों के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाए। चेकिंग प्वाईन्ट पर वाहनों को रोकवाने के लिए सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन किए जाए साथ ही चेकिंग ऐसी हो कि आमजनता को किसी प्रकार की परेशान भी ना उठाना पड़े। किसी भी शिकायत अथवा घटना की जांच निष्पक्ष एवं पारदर्शी की जाए, पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत कर आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करें, जिम्मेदारी का निर्वहन कर आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
थाना प्रभारी को सख्त लहजे में कहा कि रात्रि में यदि किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना की सूचना मिलती है तो बिना समय गवाए मौके पर पहुंचे और विधि अनुसार जरूरी कदम उठाए, क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि या अवैध कारोबार न पनपे यह सुनिश्चित करें, ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होने पर संबंधित प्रभारी इसके लिए जिम्मेवार होंगे और उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। गंभीर अपराधों, महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में अनिवार्य रूप से 60 दिवस के भीतर चालान पेश करने के निर्देश दिए। प्रभारी की मौजूदगी में थाना का रिकार्ड, लंबित मामलों की डायरी एवं गुम इंसान की दस्तयाबी के प्रयासों को देखा और निकाल की स्थिति और बेहतर करने के प्रभारी व विवेचकों को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लंबित मामलों के निराकरण में तेजी लाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें, गुंडे एवं बदमाश प्रकृति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए

Latest News

‘भारत ने ट्रंप को दिया झटका…’, अमेरिका संग ट्रेड डील पर पूर्व वित्त सचिव का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में खटास आने लगी है। भारत और पाकिस्तान के...

More Articles Like This