Sunday, August 3, 2025

“क्या शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात? वायरल वीडियो ने मचाई हलचल”

"GT vs SRH: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का वीडियो हुआ वायरल, अभिषेक शर्मा को लात मारते दिखे"

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर चर्चा का विषय बने हैं, खासकर उनकी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत और मैदान पर हुई उनकी कुछ घटनाओं को लेकर। गुजरात ने यह मैच 38 रनों से जीतते हुए, मैच के दौरान शुभमन गिल को अंपायर के फैसलों को लेकर नाखुशी जाहिर करते देखा गया। इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें गिल सनराइजर्स के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को लात मारते हुए दिख रहे हैं।

इस मैच में शुभमन गिल ने 76 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, जब गिल रन आउट हुए, तो उन्होंने तीसरे अंपायर के फैसले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। जब सनराइजर्स हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा किया, तब गिल को एक और मौके पर अंपायर के फैसले से नाराज होते हुए देखा गया। 14वें ओवर में अभिषेक शर्मा के खिलाफ एक एलबीडब्ल्यू अपील के बाद जब थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया, तो गिल का गुस्सा साफ देखा गया।


इसी बीच, एक और वीडियो में गिल, जब अभिषेक टाइम आउट ब्रेक के दौरान पानी पी रहे थे, उनके पास जाकर उन्हें हल्का सा लात मारते दिखे। हालांकि, गिल के चेहरे पर मुस्कान के साथ यह सब हुआ, जो यह दर्शाता है कि वह मजाक कर रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि डीआरएस के फैसले पर गिल के साथ बहस करते समय, अभिषेक ने उन्हें शांत करने की कोशिश की थी।

गिल इस सीजन में अपनी शानदार बैटिंग से भी चर्चा में हैं। वह अब तक 10 मैचों में 465 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान गिल ने 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं, उनके साथी ओपनर साईं सुदर्शन 504 रन के साथ लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

Latest News

19 साल की दिव्या देशमुख बनीं FIDE महिला वर्ल्ड कप विजेता, भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बनीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025 – भारत की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है।...

More Articles Like This