Getting your Trinity Audio player ready...
|
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर इंसुलिन का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता या पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। ऐसे में डायबिचीज के मरीजों को खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए। आइए जानें डायबिटीज के रोगियों को किन फलों को अपनी डाइट से बाहर कर देना चाहिए।
- डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है।
- इंसुलिन न बनने या इसकी मात्रा कम होने की वजह से डायबिटीज होता है।
- डायबिटीज के मरीजों को कुछ खास फलों को अपनी डाइट में शामिल नहीं करना चाहिए।
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर या तो पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता या इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाता। इससे ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है। ये बीमारी जेनेटिक कारणों, मोटापा, अस्वस्थ जीवनशैली और कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण हो सकती है। आज के समय में खराब खानपान और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण ये बीमारी और तेजी से बढ़ रही है।
यह बीमारी दिल की बीमारियों, किडनी की समस्याओं और पहुंचाकर जीवन की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। ऐसे में कुछ हेल्दी आदतों को अपनाकर और खाने में कुछ चीजों को अवॉइड करके डायबिटीज को कंट्रोल में रखा जा सकता है। कुछ फल ऐसे हैं, जिनसे डायबिटीज के लोगों दूरी बना लेनी चाहिए। आइए जानते हैं इन फलों के बारे में।
- केला- केले में शुगर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकता है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए।
- आम- आम में प्राकृतिक शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे शुगर के स्तर में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए डायबिटिक व्यक्तियों को इसे खाने से बचना चाहिए।
- अंगूर- अंगूर में भी शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड में ग्लूकोज लेवल को बढ़ाता है। इसलिए इसका भी सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए।
- लीची- लीची में प्राकृतिक शुगर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है। इसलिए डायबिटीज रोगियों को इसके सेवन से परहेज करना चाहिए।
- खजूर- खजूर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, लेकिन इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करना डायबिटीज रोगियों के लिए हानिकारक हो सकता है।
- अनानास- अनानास शुगर में भी ज्यादा मात्रा में शुगर होता है, जिसका सेवन भरा हो सकता है।
- चीकू- चीकू में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है। इसलिए डायबिटीज के मरीजों को चीकू से परहेज करना चाहिए।