धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Must Read

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीकेसी इलाके में मौजूद धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल को मंगलवार शाम साढ़े चार बजे बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन स्कूल की लैंडलाइन पर आया था। पुलिस के मुताबिक कॉलर ने कहा कि उसने स्कूल परिसर में टाइम बम लगाया है। यह कहते ही उसने फोन काट दिया। इसके कुछ देर बाद उस अनजान व्यक्ति ने दोबारा स्कूल के लैंडलाइन पर फोन किया। उसने कहा कि अगर मैंने ऐसा किया तो पुलिस मुझे पकड़े की जेल में डालेगी। जिसकी वजह से मेरा नाम सोशल मीडिया पर आएगा। साथ ही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के कानों तक भी मेरा नाम पहुंचेगा। इस धमकी भरे फोन कॉल के बारे स्कूल में तुरंत यह जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी।

स्कूल की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1)(B) और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की पहचान हो गई है और उसे ट्रेस भी कर लिया गया है। जल्द ही उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This