Saturday, January 17, 2026

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘Ikkis’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, रेखा हुईं भावुक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘Ikkis’ की विशेष स्क्रीनिंग सोमवार शाम मुंबई में आयोजित की गई। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। स्क्रीनिंग के दौरान एक भावुक पल तब देखने को मिला, जब अभिनेत्री रेखा धर्मेंद्र की तस्वीर देखकर भावुक हो गईं और उन्होंने तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर सम्मान व्यक्त किया। यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर गया।

स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल भी शामिल हुए। वहीं अभिनेता बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या और बेटे के साथ, जबकि उनके कज़िन अभय देओल भी कार्यक्रम में नजर आए। फिल्म की लीड एक्ट्रेस सिमर भाटिया अपने को-एक्टर अगस्त्य नंदा के साथ पहुंचीं।

इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शिरकत की। सलमान खान, अमीषा पटेल, रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ, टाइगर श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी फिल्म देखने पहुंचे। सभी कलाकारों ने धर्मेंद्र के सिनेमा में योगदान की सराहना की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tragic bus accident in Almora : 160 फीट गहरी खाई में गिरी यात्री बस, 7 की मौत

1 जनवरी को रिलीज होगी ‘इक्कीस’

फिल्म ‘इक्कीस’ एक वॉर बायोपिक है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची और प्रेरणादायक कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में अद्भुत साहस और वीरता का परिचय दिया था।

फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होने के कारण ‘इक्कीस’ को लेकर दर्शकों में खास उत्साह है। यह फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Latest News

CG NEWS : दुर्ग जेल में हत्या के आरोपी कैदी की इलाज के दौरान मौत, रायपुर रेफर के बाद दम तोड़ा

दुर्ग। दुर्ग केंद्रीय जेल में बंद हत्याकांड (धारा 302) के आरोपी कैदी विनय प्रताप सिंह (35) की इलाज के...

More Articles Like This