Friday, January 16, 2026

Dhanush : वेलेंटाइन डे पर धनुष की दूसरी शादी? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Dhanush : पिछले कुछ दिनों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और बॉलीवुड-साउथ की चर्चित अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) को लेकर सोशल मीडिया पर शादी की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि यह कथित कपल वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध सकता है।

वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने बस्तर विकासखंड को दी 3.46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ पोस्ट और वायरल मैसेज के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि धनुष और मृणाल ठाकुर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब अपने रिश्ते को नाम देने जा रहे हैं। इन पोस्ट्स में शादी की तारीख तक बताई जा रही है, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता और चर्चा और बढ़ गई है।

कहां से शुरू हुई अफवाह?
बताया जा रहा है कि किसी कथित “इनसाइड सोर्स” के हवाले से यह खबर फैलाई गई, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गई। हालांकि, न तो धनुष और न ही मृणाल ठाकुर की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी किया गया है।

पहले भी जुड़ चुका है नाम
यह पहली बार नहीं है जब धनुष का नाम किसी अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा हो। इससे पहले भी उनके निजी जीवन को लेकर कई तरह की अटकलें लगती रही हैं। गौरतलब है कि धनुष ने साल 2022 में अपनी पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से अलग होने की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही उनके निजी जीवन को लेकर चर्चा बनी रहती है।

वहीं, मृणाल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने हाल के वर्षों में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उनकी लोकप्रियता के चलते उनका नाम भी अक्सर सह-कलाकारों के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने फोकस को काम तक सीमित रखा है।

Latest News

BMC Elections : बीएमसी चुनाव में सितारों की भागीदारी, अक्षय कुमार–ट्विंकल खन्ना ने डाला वोट

BMC Elections : मुंबई। महाराष्ट्र में बीएमसी समेत राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार सुबह 7:30 बजे से...

More Articles Like This