Getting your Trinity Audio player ready...
|
झारखंड के धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार (6 सितंबर) को एक भीषण भूस्खलन के चलते वैन 150 फीट गहरी खुली खदान में गिर गई। इस हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
हादसे के तुरंत बाद गोताखोर दल ने वैन के अंदर फंसे लोगों को खोजने की कार्रवाई शुरू की। शुक्रवार को तीन शव पानी से बाहर निकाले गए, जबकि शनिवार को चार और शव बरामद किए गए।
यह दुर्घटना रामकनाली थाना क्षेत्र स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) एरिया-4 की खदान में हुई। भूस्खलन के कारण न केवल वैन खदान में गिर गई, बल्कि उसके पास बने कई घर और अस्थायी ढांचे भी ढह गए।
हादसे में मृतकों के परिजनों को 36 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी है। अधिकारियों ने कहा है कि मुआवजा जल्द ही वितरित किया जाएगा।