|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
DG-IG Conference Raipur : रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक 60वीं DG-IG कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर के DG और IG अधिकारी भाग लेंगे।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब विशेष विमान से 27 नवंबर की रात्रि 11 बजे रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन सुबह कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके मद्देनजर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कार्केट समेत सभी अधिकारियों को अलर्ट किया गया है।
देशभर से पुलिस अधिकारी रायपुर पहुंचे
इस 60वीं DGP-IG सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए देशभर के 236 डीजी, DGP, COP, IG, ADG, और IB सहित कई सुरक्षा प्रमुख रायपुर पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि ट्रैफिक AIG संजय शर्मा ट्रैफिक व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं।अधिकारियों के रुकने और आवागमन को ध्यान में रखते हुए 6 अलग-अलग स्पॉट्स बनाए गए हैं। नए रायपुर से लेकर न्यू सर्किट हाउस और सिविल लाइन सर्किट हाउस तक अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा और ट्रैफिक का विशेष इंतजाम
केंद्रीय और राज्य सुरक्षा एजेंसियों ने सम्मेलन को देखते हुए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए हैं। एयरपोर्ट और प्रमुख स्थलों पर पुलिस तैनात है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं।इस DG-IG कॉन्फ्रेंस में देशभर के पुलिस अधिकारी सुरक्षा, कानून व्यवस्था, और आपराधिक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। यह सम्मेलन पूरे देश के लिए कानून व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

