फटी जींस, हाफ पेंट में मंदिर में नहीं मिलेगी भक्तों को एंट्री

Must Read

Devotees will not be allowed to enter the temple in torn jeans, half pants

पुणे। भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में ड्रेस कोड लागू किया गया है। महाराष्ट्र के 71 इसको लेकर दूसरे मंदिरों में भी लगी रोक महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के स्टेट कोऑर्डिनेटर सुनील घनवत ने जानकारी दी।

सुनील घनवत ने बताया कि मंदिरों की पवित्रता को बनाए रखने और हमारी महान भारतीय संस्कृति के प्रसार के लिए पुणे जिले के ज्योतिर्लिंग श्री भीमाशंकर समेत 71 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है। महाराष्ट्र के लगभग 528 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया गया है।

सुनील घनवट ने आगे कहा कि पुणे की तरह नागपुर, अमरावती, जलगांव, अहिल्यानगर, मुंबई, ठाणे, सतारा, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर और कोल्हापुर जैसे कई जिलों के मंदिरों में यह वस्त्र कोड पहले ही लागू किया जा चुका है। मंदिर संघ के प्रयासों का स्वागत किया जा रहा है।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This