ओडगी में विकासखण्ड स्तरीय अग्निवीर थल सेना भर्ती कार्यशाला संपन्न

Must Read

ओडगी में विकासखण्ड स्तरीय अग्निवीर थल सेना भर्ती कार्यशाला संपन्न

सूरजपुर- कलेक्टर  रोहित व्यास के दिशा-निर्देशन में शासकीय नवीन महाविद्यालय ओडगी में भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती 2024 के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बिलासपुर से आये सुबेदार मेजर  शिवेन्द्र नारायण पाण्डेय एवं पैरा कमांडो स्पेशल ट्रेनर  पुरुषोत्तम चंद्रा के द्वारा अग्निवीर थल सेना भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें सेना भर्ती से होने वाले सभी प्रकार के लाभ जैसे सेना में चयन उपरांत मेडिकल, खाना-पीना, आवास इत्यादि निःशुल्क प्रदाय किया जायेगा एवं 4 वर्ष की सेवा पश्चात 10.04 प्रतिशत ब्याज सहित आयकर से छूट एकमुश्त राशि प्रदाय किया जायेगा। साथ ही उनके द्वारा सेना में कार्य से जीवन में अनुशासन का महत्व आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ओड़गी, श्रीमती ललीता भगत, महाविद्यालय के प्राचार्य, सभी सहायक प्राध्यापक, विद्यालयीन कर्मचारी एवं अधिकाधिक संख्या में विद्यालयीन छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This