कलेक्टर के निर्देश के बाद भी इंडियन ऑयल के साथ राखड़ और कोयले के भारी वाहनों का परिवहन, DM SP सहित परिवहन अधिकारी के लिखित शिकायत, कार्रवाई का अभाव या मनमानी को संरक्षण ?

Must Read

कलेक्टर के निर्देश के बाद भी इंडियन ऑयल के साथ राखड़ और कोयले के भारी वाहनों का परिवहन, DM SP सहित परिवहन अधिकारी के लिखित शिकायत, कार्रवाई का अभाव या मनमानी को संरक्षण ?

कोरबा जिला में इंडियन ऑयल कोयले और राखड़ के परिवहन को लेकर जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक और परिवहन अधिकारी को लिखित शिकायत की गई है ।

आपको बतादे अधिवक्ता कृतेन्द्र कुमार कंवर ने DM,SP और परिवहन अधिकारी को लिखित शिकायत के माध्यम से कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा है।

अपने शिकायत पत्र में उन्होंने नियम विपरित परिवहन का उल्लेख करते हुए लिखा है। भैसमा, तुमान, लबेद मार्ग से होते हुए सक्ति जाने वाले मार्ग में भारी वाहनों के परिवहन को लेकर जिला दंडाधिकारी कोरबा द्वारा निदेश जारी कर बाकायदा निर्देश को इंगित करने वाला बोर्ड भी लगाया गया था। लेकिन वर्तमान में इस मार्ग में भारी वाहनों का परिवहन पुनः जारी हो गया है। जिससे सुरक्षा सहित सड़को को क्षति होने की बात उल्लेखित किया गया है ।

अब देखने वाली बात होगो जन जनसुरक्षा को दृष्टिगत रख शिकायत पर किस तरह की अग्रिम कार्रवाई होती है।

Latest News

साहू समाज ने आईपीएस अफसर विकास कुमार का किया पुतला दहन

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ जगदलपुर प्रदेश में बक्सर कानून व्यवस्था और कवर्धा में पुलिस हिरासत में साहू समाज के...

More Articles Like This