कोरबा में निर्देश के बाद भी गांधी जयंती के दिन खुलेआम मास की बिक्री

Must Read

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti) के जन्मदिन के अवसर पर पूरा राष्ट्र स्वच्छता का संदेश देते हुए उनके आदर्शों को याद कर रहा है ऐसे में आज के दिन मांस और मदिरा की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश जारी रहते हैं लेकिन कोरबा जिला मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर खुलेआम मछली को काटकर उसके मांस की बिक्री किया जा रहा है ऐसे में जहां एक तरफ नियमों की धज्जियां उड़ रही है वहीं दूसरी ओर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के कर्तव्य आचरण पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा होता है कि वह अपने कर्तव्य के प्रति कितने सजग हैं.

Gandhi Jayanti 2024 : गांधी जी की 154वीं जयंती मना रहा देश, यहां जानें उनसे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें

हालांकि इस संदर्भ पर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी से उनका पक्ष जानने पर उन्होंने नेतृत्व कार्रवाई की बात कही है लेकिन सवाल यह है सुबह से मछली विक्रेताओं के द्वारा खुलेआम व्यापार किया गया इसके लिए जिम्मेदार कौन है। जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राप्त निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए कार्रवाई करने की आवश्यकता है। ताकि प्रशासनिक निर्देशों की धज्जियां न उड़े। अब देखने वाली बात होगी नगर निगम इस मामले पर किस तरह की कार्रवाई करता है।

Latest News

शोरूम में चोरी का पर्दाफाश दो अपराधी मध्य प्रदेश खरगोन से किए गए गिरफ्तार

संवाददाता धीरज मेहरा.छत्तीसगढ़ जगदलपुर एक ही रात में 3 सो रूम में चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को...

More Articles Like This