Tuesday, April 22, 2025

डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने AIMIM चीफ ओवैसी पर हमला बोल

Must Read

महाराष्ट्र ,ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फिर से घेर लिया है. एक सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि ओवैसी भी अब यहां आने लगा है: “मेरे हैदराबादी भाई, उधर ही रहो, यहाँ मत आओ.”

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि हमको धमकियां दी जा रही हैं और औरंगजेब का महिमा मंडन किया जा रहा है. मैं बताना चाहता हूं कि सच्चे मुस्लिम भारतवासी भी औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानते क्योंकि वह एक आक्रमणकारी था जिसने हम पर हमला किया था. इसलिए सुन लो, पाकिस्तान में अब तिरंगा फहराया जाएगा, और कोई भी कुत्ता भी औरंगजेब की पहचान पर पेशाब नहीं करेगा.

AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने पहले भी देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोला था. उनका कहना था कि श्री देवेंद्र फडणवीस, आप मेरी बात नहीं मान सकते; आप पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक में भी मेरी बात नहीं मान सकते. ओवैसी ने फडणवीस पर विधायकों को खरीदने का भी आरोप लगाया: “फडणवीस वोट जिहाद और धर्मयुद्ध की बात करते हैं, हम चुनाव आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या ये बयान कानून के अनुसार हैं या उसके खिलाफ, इलेक्शन कमीशन को इसका जवाब देना चाहिए.”

बीजेपी नेता फडणवीस ने छत्रपति संभाजी नगर में एक जनसभा में ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, “वोट जिहाद का जवाब धर्मयुद्ध से देना होगा.” उन्होंने कहा, “सुन लो ओवैसी, छत्रपति संभाजी नगर का किसी का किसी का बाप भी पैदा नहीं हुआ जो नाम बदल सके.”

Latest News

हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल बनी कोटा की अनोखी शादी, एक ही मंच पर हुआ निकाह और फेरे

राजस्थान के कोटा से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जिसने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे...

More Articles Like This