उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पद को लेकर दिया बड़ा बयान

Must Read

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पद को लेकर दिया बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे और आखिरी दिन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और भाजपा की तरफ से पेश किये गए आरोप पत्र पर जमकर हंगामा हुआ। इस बीच उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पद को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम का कोई पावर नहीं होता। यह एक प्रोटोकॉल है, एक दर्जा और सम्मान है। उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि वरिष्ठ सदस्य अशोभनीय भाषा का प्रयोग करेंगे इसकी उम्मीद उन्हें नहीं थी। बताया अविश्वास प्रस्ताव में 109 बिंदु पर अपनी तरफ से तैयारी पूरी है।

आज छत्तीसगढ़ के विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन रहा। उम्मीद के मुताबिक़ सत्र का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। एक ओर जहां भाजपा की तरफ से राज्य सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस जारी हैं तो वही नेता आपस में श्रीराम को लेकर आपस में भिड़ रहे हैं। इसके अलावा विपक्ष ने सरकार के खिलाफ 109 पन्नो का आरोप पत्र भी लाया है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This