उप मुख्यमंत्री अरुण साव 14 अगस्त को रहेंगे कोरबा प्रवास पर

Must Read

Deputy Chief Minister Arun Sao will be on Korba visit on August 14

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 14 अगस्त को अपने कोरबा जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से कोरबा जिले के पाली के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर तीन बजे पाली नगर पंचायत में मंगल भवन का लोकार्पण करेंगे। वे वहां गांधी चौक में महात्मा गांधी की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 03:50 बजे पाली से कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम पांच बजे कोरबा के टी.पी. नगर में आशीर्वाद प्वाइंट में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित स्वागत और अभिवादन कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे विभाजन विभीषिका संगोष्ठी को भी संबोधित करेंगे।

श्री साव शाम छह बजे आशीर्वाद प्वाइंट से ट्रांसपोर्ट नगर चौक तक मौन मार्च में शामिल होंगे। वे शाम सवा छह बजे ट्रांसपोर्ट नगर चौक में मशाल प्रज्ज्वलन और विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। श्री साव शाम साढ़े छह बजे कोरबा से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वे रात आठ बजे बिलासपुर पहुंचेंगे।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This