Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 01 मार्च 2025/ स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव और वनमंत्री श्री केदार कश्यप के एक दिवसीय संक्षिप्त बस्तर प्रवास में जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। उनके साथ विधायक जगदलपुर श्री किरण देव भी आए। अतिथियों का स्वागत सांसद बस्तर श्री महेश कश्यप, विधायक चित्रकोट श्री विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही कमिश्नर श्री डोमन सिंह, बस्तर आईजी श्री सुंदरराज पी., मुख्य वन संरक्षक श्री आरसी दुग्गा, कलेक्टर श्री हरिस एस.,एसपी श्री शलभ कुमार सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।