DEO Office Fire , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। टैगोर नगर स्थित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आग DEO कार्यालय के भंडार कक्ष में लगी, जहां बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण सरकारी फाइलें और दस्तावेज रखे हुए थे। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
आग लगते ही कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आग की चपेट में आने से कई अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं, जिससे शिक्षा विभाग को बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। फिलहाल आग लगने के सही कारणों और हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से रिकॉर्ड सुरक्षित रखने और वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
