Monday, June 16, 2025

स्थानांतरण हुए शिक्षकों को यथावत रखने कि मांग को लेकर छात्राओं ने कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन, क्षेत्रीय नेताओं के दबाव में हटाए गए शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ हों रहा खिलवाड़

Must Read

सक्ती / जिले के स्वामी आत्मानंद कन्या स्कूल हसौद के दो शिक्षकों के ट्रांसफर हो जाने से छात्राओं के भविष्य पर संकट खडा हो गया है। छात्राओं ने ट्रांसफर हुए शिक्षकों को यथावत रखने कि मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं, छात्राओं का कहना है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी है वही ट्रांसफर किए गए शिक्षकों के पढाई से वे संतुष्ट हैं, अब अचानक उनके हटाये जाने से उनकी पढाई प्रभावित हो रही है। आने वाले कुछ ही महिनों में परीक्षा होना है ऐसे में शिक्षकों के ट्रांसफर को रोके जाने की मांग की है मांगे माने नही जाने पर धरना-प्रदर्शन कि बात कहीं हैं गौरतलब हो कि सक्ती डीईओ ने स्वामी आत्मानंद कन्या स्कूल हसौद के धजा राम लहरे (व्याख्यात जीव विज्ञान) और अरूण कुमार जायसवाल (व्याख्यात भुगोल) को उनके मुल पदस्थापना से हटाकर किकिरदा और जैजैपुर स्थानतरण कर दिया है। इसकी जानकारी जब छात्राओं को हुई तो उन्हें अपनी पढाई प्रभावित होने कि चिंता सताने लगे जिसको लेकर बड़ी संख्या में छात्राएं डीईओ और कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे। छात्रों ने बताया कि व्याख्यात धजा राम लहरे, और अरूण कुमार जायसवाल के पढाई से वे संतुष्ट हैं, आने वाले कुछ ही महिनों में परीक्षा होना है अब अचानक उनके हटाये जाने से उनकी पढाई प्रभावित होगी, इसलिए कलेक्टर, डीईओ को ज्ञापन सौंप कर उन्हें यथावत रखने कि मांग की है वहीं राजनितिक दबाव में व्याख्यात धजा राम लहरे, और अरूण कुमार जायसवाल को हटाये जाने कि बात भी सामने आ रही है।

छात्राए आई हुई थी उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो इसका ध्यान रखते हुए शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी।

 

Latest News

बिल्डर और भू माफिया है के मानते नहीं, रेरा और टी & सी बने प्रचार का माध्यम

बिलासपुर : बिल्डर और भूमाफिया से अभिशप्त बिलासपुर में अपने मकान, दुकान और ऑफिस का सपना संजोय हुए लोगों...

More Articles Like This