Saturday, January 17, 2026

GGU कुलपति को हटाने की मांग तेज, साहित्यकार के अपमान पर भड़का आक्रोश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) के कुलपति द्वारा कथित रूप से साहित्यकार के अपमान का मामला अब प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर बिलासपुर के साहित्यकारों, कथाकारों, लेखकों और प्रबुद्ध नागरिकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।

आक्रोशित साहित्यकारों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और संस्कारधानी बिलासपुर की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कुलपति को तत्काल पद से हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान साहित्यकारों का अपमान न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि बौद्धिक समाज के सम्मान पर भी सीधा हमला है।

लेखकों और साहित्यकारों ने कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This