सक्ती। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति राजा धर्मेंद्र सिंह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी मर्यादित बैंक रायपुर के अध्यक्ष माननीय केदार गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बासिन के अंतर्गत ग्राम खैरा में नया जिला सहकारी बैंक शाखा खोले जाने की मांग रखी।
राजा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में किसानों को धान बिक्री की राशि प्राप्त करने के लिए लगभग 18 से 20 किलोमीटर दूर सक्ती जाना पड़ता है। वहां भारी भीड़ के कारण देर रात तक इंतजार करना पड़ता है और राशि प्राप्त करने में किसानों को काफी कठिनाई होती है।
उन्होंने कहा कि ग्राम खैरा सभी दिशाओं से मध्य में स्थित है और यहां शाखा खुलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। खैरा शाखा खुलने पर किरारी, नगरदा, सकरेली, जर्वे, बरपाली, पतेरापाली, असोंदा और देवरमाल सहित 9 ग्राम समितियों के करीब 15,000 किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
