दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव सम्पन्न, गौतम लहरी बने अध्यक्ष

Must Read

दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव सम्पन्न, गौतम लहरी बने अध्यक्ष

दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का इस बार चुनाब वाक़ये चौकाने वाला रहा।23 सितंबर शनिवार को वोटिंग हुई।जाने माने पत्रकार इस चुनाव में शिरकत किये।पैनल इस बार एक ही रहा।इस पैनल का नाम गौतम-मनोरंजन-नीरज-महताब-मोहित पैनल रखा गया।काफी दिलचस्प चुनाव रहा।ज्ञात हो कि दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष उमाकांत लखेरा का कार्यकाल पूरा होने के कारण प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का चुनाव हुआ।

देश में पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक संस्था प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के चयन के लिए 23 सितंबर 2023 को हुए चुनावों के परिणाम घोषित हो गए हैं। 24 सितंबर को घोषित परिणामों के मुताबिक गौतम लहरी इस बार प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के नये अध्यक्ष चुने गये हैं।उन्हें 861वोट मिले,जबकि इस पद पर उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी प्रशांत टंडन को मात्र 277 वोट मिले।

इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर फिर से मनोरंजन भारती चुने गए हैं। उन्हें इस बार 927 वोट मिले, जबकि इस पद के लिए उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद शर्मा को मात्र 159 वोट मिले हैं।

महासचिव के पद पर नीरज ठाकुर ने 812 वोटों के साथ जीत दर्ज की है, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप श्रीवास्तव को 283 वोट मिले हैं। वहीं संयुक्त सचिव की बात करे तो इस पद पर मोहम्मद महताब आलम ने जीत हासिल की है। उन्हे 704 वोट मिले,जबकि इस पद के लिए उनके प्रतिद्वंद्वी के वी एन एस एस प्रकाश को 327 वोट मिले हैं।कोषाध्यक्ष पद पर 692 वोटों के साथ मोहित दुबे को इस बार चुना गया है,जबकि इस पद के लिए उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहिल चोपड़ा को 209 एवं अतुल मिश्रा को 156 वोट मिले हैं।

16 सदस्यों मैनेजिंग कमिटी के लिए जिन पत्रकारों ने जीत दर्ज की है, उनमें अनीश कुमार (782),अशरफ अली (705),आशीष गुप्ता(726),जतिन गांधी(858),मानवेन्द्र वशिष्ट(722),मयंक सिंह(741),मेघना धुलिया(838),मोहम्मद अब्दुल बारी मसूद (654),नालिनी रंजन मोहंती(734),प्रज्ञा सिंह(821),रविंदर कुमार(703),शंकर कुमार आनंद(693)एवं सुनील नेगी(814) शामिल हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्थापक दुर्गा दास द्वारा 20 दिसंबर 1957 में स्थापित किया गया था।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This