Monday, November 24, 2025

दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार सिंडिकेट का किया पर्दाफाश, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में तस्करी की जा रही थी पिस्तौलें

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत में चाइनीज और तुर्की मेड पिस्तौलें मंगवाकर देश में कुख्यात गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय, मंदीप, दलविंदर और रोहन के रूप में हुई है। यह गैंग पाकिस्तान के रास्ते भारत में तुर्की और चीन निर्मित महंगी पिस्तौलें सप्लाई करता था। हथियार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में गिराए जाते थे, जिसके बाद यह हथियार देशभर में बिक्री के लिए भेजे जाते थे।

गैंग की साजिश और modus operandi

  • हथियारों की तस्करी में ड्रोन का प्रयोग करके सीमाओं को चुपचाप पार करना

  • पाकिस्तान से भेजे गए हथियारों को पंजाब में रिसीव करना

  • फिर देश के विभिन्न हिस्सों में कुख्यात गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई करना

पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा चेतावनी

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी के नेटवर्क पर बड़ा झटका लगा है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह ISI से जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का हिस्सा था, जिसे नाकाम करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी था।

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

बांकेबिहारी मंदिर में बेकाबू भीड़: महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को हुई परेशानियां, कई श्रद्धालु बिना दर्शन लौटे

वृंदावन। रविवार को वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा...

More Articles Like This