Sunday, October 19, 2025

दिल्ली जल बोर्ड का बकाया बिलों पर ब्याज घटाया, अब 2% प्रति बिल-साइकिल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की बोर्ड बैठक के अहम फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से भारी कर्ज में डूबे जल बोर्ड के बिल और नए कनेक्शन से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए बकाया बिलों पर ब्याज दर घटाई गई है।

पहले बकाया बिलों पर 5% प्रति बिल-साइकिल कंपाउंडिंग ब्याज लगता था, जिसे अब 2% प्रति बिल-साइकिल कर दिया गया है। उदाहरण के तौर पर, पहले 100 रुपये का बकाया बिल एक साल में 178 रुपये हो जाता था, अब वही बिल सिर्फ 130 रुपये में सिमट जाएगा।

मंत्री ने जल बोर्ड की वित्तीय स्थिति सुधारने और दिल्लीवासियों को राहत देने के लिए यह कदम उठाने की जानकारी दी।

Latest News

JNU Controversy : दशहरा के दिन लेफ्ट और राइट छात्र संगठनों में हुई थी झड़प

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में शनिवार शाम एक बार फिर तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। लेफ्ट संगठनों...

More Articles Like This