Sunday, January 18, 2026

Delhi IED Blast : पुलवामा में आतंकी उमर नबी का घर उड़ाया गया, 10 नवंबर की घटना में अब तक 13 मौतें, 6 दिसंबर को देशभर में धमाके की साजिश का खुलासा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Delhi IED Blast : नई दिल्ली। दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। गुरुवार रात सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कोइल इलाके में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को IED ब्लास्ट से ध्वस्त कर दिया। गुरुवार को ही DNA रिपोर्ट से यह पुष्टि हो गई थी कि 10 नवंबर को दिल्ली में हुए विस्फोट में जिस कार का इस्तेमाल हुआ था, उसे उमर नबी ही चला रहा था।

एमडीयू में महिला स्वच्छता कर्मियों से मासिक धर्म का सबूत मांगने पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने की न्यायिक जांच की मांग, केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस देने की अपील

उमर नबी के परिवार से पूछताछ जारी

डॉ. उमर नबी पेशे से डॉक्टर था और पुलवामा में रहता था। सुरक्षा एजेंसियां उसके माता-पिता और भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं, ताकि साजिश की गहराई और जिम्मेदार लोगों की पहचान हो सके।

6 दिसंबर को देशभर में कई धमाकों की बड़ी साजिश का खुलासा

खुफिया एजेंसियों के अनुसार, अब तक गिरफ्तार 8 आतंकियों ने पूछताछ में बताया कि वे 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर दिल्ली सहित देशभर के कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे।

इसके लिए आतंकी मॉड्यूल ने कुल 32 कारें तैयार की थीं।

  • i20

  • इको स्पोर्ट

  • ब्रेजा
    जैसी गाड़ियां इसी योजना का हिस्सा थीं।

दिल्ली ब्लास्ट: मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा, कई घायल

10 नवंबर को हुए इस बड़े धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।करीब 20 लोग घायल हैं, जिनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

CCTV फुटेज से बड़ी सुराग मिली

जांच एजेंसियों को मिले सबसे क्लोज CCTV फुटेज में रिक्शा के पीछे चलती हुई ब्लास्ट वाली i20 कार साफ दिखाई दे रही है। इसी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान और लोकेशन ट्रेसिंग में सफलता मिली।

ED आज पहुंचेगी अल-फलाह यूनिवर्सिटी

ब्लास्ट फंडिंग और नेटवर्क की जांच को आगे बढ़ाते हुए ED (प्रवर्तन निदेशालय) आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी में छापेमारी या पूछताछ की कार्रवाई कर सकती है। माना जा रहा है कि कुछ आरोपी या सहयोगी इस संस्थान से जुड़े हो सकते हैं।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This