राजधानी में बेकाबू हुआ कोरोना, पिछले 12 घंटों में कोविड के 1396 नए मामले आए सामने

Must Read

Delhi Corona virus Updates: Corona became uncontrollable in the capital, 1396 new cases of Covid were reported in the last 12 hours

Delhi Corona virus Updates : देश में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Virus) का खतरा बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 के मामलों (Corona virus case) में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना केसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में कोविड के 1400 के पास मामले पहुंच गए हैं.

दिल्ली में शनिवार को पिछले 12 घंटों में कोविड के 1396 नए मामले (Covid-19 Case) सामने हैं. यहां अब कोरोना के एक्टिव केसों (Delhi Corona virus case Updates) की संख्या 4,631 पहुंच गई है, जबकि संक्रमण दर 31.9 प्रतिशत है. हालांकि, राजधानी में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को कोरोना महामारी की रफ्तार थोड़ी कम हुई है. यहां कल कोरोना वायरस (Corona Virus) के 1500 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर करीब 28 प्रतिशत रही थी.

आपको बता दें कि देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती हुई नजर आ रही है. बीते एक दिन में कोविड के 10,753 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि कोरोना से संक्रिमत 27 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए कई राज्यों ने सख्ती भी बरतनी शुरू कर दी है. कई जगह पर अब लोगों के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये कोरोना महामारी की अगली और खतरनाक लहर हो सकती है.

Latest News

मुख्यमंत्री अपने बचपन के स्कूली शिक्षक से मिलकर हुए भाव विभोर।

मुख्यमंत्री अपने बचपन के स्कूली शिक्षक से मिलकर हुए भाव विभोर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय अपने बचपन के स्कूली शिक्षक...

More Articles Like This