Delhi CM Oath ceremony आतिशी बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

Must Read

आतिश ने दिल्ली की नई CM के रूप में शपथ ले लिया है. LG विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आतिशी दिल्ली की तीसरी और सबसे कम उम्र की महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं.

आम आदमी पार्टी (AAP) के छह विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, और मुकेश अहलावत शामिल हैं. इनमें से मुकेश अहलावत सुल्तानपुर माजरा से विधायक हैं और पहली बार दिल्ली सरकार में मंत्री बने हैं. बाकी सभी विधायक अरविंद केजरीवाल सरकार में भी मंत्री रह चुके थे.

आतिशी, जो वर्तमान मुख्यमंत्री बनी हैं, दिल्ली के कालकाजी से विधायक हैं. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल करने वाली आतिशी शिक्षा, PWD, बिजली, और पर्यटन जैसे विभागों की मंत्री रह चुकी हैं.

सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं और पूर्व में स्वास्थ्य, शहरी विकास, और पर्यटन जैसे मंत्रालयों का नेतृत्व कर चुके हैं. कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक हैं और परिवहन, राजस्व, और कानून मंत्रालयों का कार्यभार संभाल चुके हैं.

गोपाल राय, जो पार्टी के दिल्ली प्रभारी हैं, ने भी शपथ ली. वह अन्ना आंदोलन के समय से अरविंद केजरीवाल से जुड़े रहे हैं.

इमरान हुसैन, बल्लीमारान से विधायक हैं, और उन्होंने पूर्व में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया है.

मुकेश अहलावत, जो दलित समुदाय से हैं, पहली बार विधायक बने और मंत्री पद संभाला.

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This