Wednesday, November 12, 2025

Delhi Blast : पीएम मोदी पहुंचे एलएनजेपी अस्पताल, घायलों का हाल जानने के लिए की मुलाकात; लाल किला इलाके में सुरक्षा कड़ी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी कुछ समय तक अस्पताल में मौजूद रहे और वहां डॉक्टरों से घायलों के इलाज और उनकी स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

पीएम मोदी के दौरे से पहले दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर

जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी के एलएनजेपी अस्पताल जाने की सूचना मिली, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।
अस्पताल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया और सुरक्षा घेरा पूरी तरह सील कर दिया गया।

  • बहादुर शाह जफर मार्ग पर सभी वाहनों को हटाने का आदेश दिया गया।

  • अस्पताल के आसपास स्थित सभी दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करवा दिया गया।

  • प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है।

लाल किला विस्फोट से हड़कंप

सोमवार को दिल्ली के लाल किला इलाके के पास हुए ब्लास्ट ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया था। घटना में कई लोग घायल हुए थे, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया है।

पीएम मोदी ने दिए हर संभव मदद के निर्देश

अस्पताल पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि घायलों के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डॉक्टरों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

लाल किला क्षेत्र में अब भी भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है। जांच एजेंसियां विस्फोट के पीछे की संभावित साजिश और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हैं।

Latest News

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने हाईकोर्ट में लगाई जमानत याचिका

हिसार। हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में...

More Articles Like This