|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Delhi Blast : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए भयानक कार ब्लास्ट की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हवाले कर दी गई है।करीब 20 घंटे बाद केंद्रीय एजेंसी ने केस अपने हाथ में लिया, जबकि मंगलवार तक हादसे में 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हो चुके हैं।मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं, और अब तक सिर्फ दो शवों की पहचान हो पाई है।बाकी की पहचान DNA टेस्ट के ज़रिए की जाएगी।
कहाँ और कब हुआ ब्लास्ट?
यह धमाका सोमवार शाम करीब 6:52 बजे हुआ था।ब्लास्ट का स्थान — लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास।विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे चकनाचूर हो गए और मेट्रो स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध शख्स — पुलवामा कनेक्शन की पुष्टि
CCTV फुटेज में एक सफेद i20 कार को मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से निकलते देखा गया।कार में काला मास्क पहने एक शख्स बैठा हुआ दिखाई दिया — जिसकी पहचान डॉ. मोहम्मद उमर नबी, निवासी पुलवामा (जम्मू-कश्मीर), के रूप में हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, उमर नबी ने कार में रखे विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया।डीएनए जांच के लिए उसके परिजनों (माता-पिता और दो भाइयों) को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ाव की जांच तेज
जांच में यह भी सामने आया है कि उमर नबी का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से था।उसकी सहयोगी डॉ. शाहीन शाहिद को फरीदाबाद (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस के मुताबिक शाहीन, भारत में जैश की महिला विंग ‘जमात-उल-मोमीनात’ की हेड थी।यह संगठन सीधे पाकिस्तान स्थित आतंकी अजहर मसूद की बहन सादिया के नियंत्रण में चलता है।
उमर का दोस्त भी हिरासत में – नई कड़ियाँ जुड़ रही हैं
NIA की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद (पुलवामा निवासी) को भी हिरासत में लिया गया है।दिलचस्प बात यह है कि सज्जाद की शादी घटना से एक दिन पहले ही हुई थी।एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस हमले में कई राज्यों से फैला आतंकी नेटवर्क सक्रिय था।

