‘देखो बस्तर टूरिज्म मीट’ का आयोजन, चार दिवसीय होगा कार्यक्रम

Must Read

‘Dekho Bastar Tourism Meet’ will be organized for four days

जगदलपुर। बस्तर जिले के पर्यटन को देश-विदेश तक पहुंचाने कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान और जिला प्रशासन बस्तर का संयुक्त आयोजन ‘देखो बस्तर सीजन 1’ 16 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जा रहा है। भारत के विभिन्न राज्यों से आये ब्लॉगर, ट्रेवल राइटर, फोटोग्राफर, यूट्यूबर, टूर ऑपरेटर को देखो बस्तर के इस 4 दिवसीय आयोजन में आमंत्रित किया गया है।

चित्रकोट रोड स्थिति एक निजी होटल में आयोजित उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुंदरराज पी, आईजी बस्तर, मोहम्मद शाहिद, सीसीएफ, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, चंदन कुमार, कलेक्टर, जिला बस्तर, जितेंद्र सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक, धम्मशील गणविर, निदेशक, कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान एवं मनीष शर्मा, चेयरमैन, बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स उपस्थित थे।

कार्यक्रम में धम्मशील द्वारा देखो बस्तर आयोजन और सस्टेनेबल टूरिज्म के बारे में बताया गया। उन्होंने आमंत्रित अतिथियों से बस्तर की प्राकृतिक और सांस्कृतिक सुंदरता को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने की अपील की। सुश्री बुशरा अली, प्लानिंग मैनेजर, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन के आयाम और संभावनाओं के बारे में बताया। अंज़ार नबी द्वारा बस्तर जिले के पर्यटन पर आधारित वीडियो दिखाया गया। सुश्री प्रेरणा प्रसाद, संस्थापक, इकोप्लोर, नई दिल्ली द्वारा सस्टेनेबल आर्किटेक्चर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। धूड़मारस गांव के श्री मानसिंह बघेल द्वारा जमीनी स्तर पर पर्यटन से बदलाव एवं होमस्टे संचालन में उनके अनुभव साझा किए गए। सुश्री रज़िया शेख, संचालक, बस्तर फ़ूड फर्म के द्वारा महुआ और अन्य वनोपज से रोजगार निर्माण के बारे में बताया गया। इस आयोजन में सुंदरराज पी, आईजी, बस्तर ने प्रशासन एवं पुलिस के बदलते बस्तर में योगदान एवं पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के बारे में प्रकाश डाला। चंदन कुमार, कलेक्टर जिला बस्तर द्वारा बस्तर पर्यटन को बढ़ावा देने प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को वृस्तृत रूप से बताया गया। जितेंद्र मीणा, पुलिस अधीक्षक द्वारा बदलते बस्तर में पुलिस विभाग का सुरक्षा व्यवस्था में योगदान के बारे में बताया गया।

अगले तीन दिन तक सभी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, टूर ऑपरेटर विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर ‘देखो बस्तर’ के आयोजन में भाग लेंगे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This