|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जमुई (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव अभियान के तहत बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जमुई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि राहुल गांधी सशस्त्र बलों में आरक्षण की मांग उठाकर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
रक्षा मंत्री ने कहा, “राहुल जी को क्या हो गया है? वह रक्षा बलों में आरक्षण का मुद्दा उठाकर राजनीति कर रहे हैं। हमारी सेनाएं इन सबसे ऊपर हैं, उन्हें राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए।”
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना देश की एकता, अनुशासन और बलिदान की प्रतीक है। इसे किसी राजनीतिक विवाद में उलझाना राष्ट्र के हित में नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उन ताकतों से सावधान रहें जो देश की संस्थाओं में विभाजन की भावना फैलाने का प्रयास कर रही हैं।

