तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात में मानहानि का केस दर्ज, गुजरातियों को लेकर दिया विवादित बयान

Must Read

Defamation case filed against Tejashwi Yadav in Gujarat, controversial statement about Gujaratis

राहुल गांधी के बाद अब आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ गुजरात में मानहानि का मुकदमा दर्ज हुआ है। गुजरातियों को ठग कहना भारी पड़ सकता है। मोदी उपनाम को लेकर एक ओर जहां राहुल गांधी दो साल की सजा के बाद अब गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं वहीं आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट की कोर्ट में गुजरातियों को ठग कहने के मामले में मानहानि का मामला दर्ज किया गया। जिसमें सुनवाई अब 1 मई को होगी।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज देश के जो हालात हैं उसमें गुजराती ही ठग हो सकते हैं, ये ठग बैंक का पैसा, एलआईसी का पैसा लेकर भाग जाते हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है। तेजस्वी ने कहा कि ये बीजेपी वाले भाग जाएंगे तो क्या करेंगे। बहुतलोग हैं जो भष्ट्राचार कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ तोता बाहर नहीं निकलता हैं। तेजस्वी ने अपने बयान में सीबीआई और ईडी को तोता कहा था। अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट में हरेश महेता नाम के व्यापारी ने ये कम्पलेन दर्ज करवायी है। उन्होंने जिक्र किया है कि उन्होंने न्यूज में देखा था इस बयान को, जिसमें गुजराती अस्मिता को ठेस पहुंचाने की बात भी कही गयी है। तेजस्वी यादव के खिलाफ जो मामला दर्ज किया गया है कि वो आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दर्ज किया गया हैं।

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This