Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार गांव में एक घायल हिरण मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, हिरण वन से भटककर गांव में आ गया था, जहां कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर प्राथमिक देखभाल की। इसके बाद उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हिरण की स्थिति का जायजा लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल हिरण का इलाज शुरू कराया। वन अमले के अनुसार, प्राथमिक उपचार के बाद हिरण को सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।