साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म ‘AA22xA6’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। अब इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
टीजर के साथ ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस से भी पर्दा उठ गया है। इस बार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)। खास बात यह है कि दीपिका इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं।
टीजर में दोनों सितारों की झलक ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। फिल्म के ग्रैंड विजुअल्स, पावरफुल डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस ने साफ कर दिया है कि ‘AA22xA6’ एक मेगा ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है।
फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे रिलीज डेट, कहानी और अन्य कलाकारों को लेकर मेकर्स ने अभी तक सस्पेंस बनाए रखा है, लेकिन टीजर ने यह जरूर बता दिया है कि यह फिल्म एक पैन इंडिया एक्शन एंटरटेनर होगी।