Monday, June 16, 2025

कैंसर सर्जरी के बाद कमजोर दिखीं दीपिका कक्कड़, गले पर बैंडेज के साथ फफककर रोती नजर आईं

Must Read

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों एक गंभीर स्वास्थ्य संकट से गुजर रही हैं। शुरुआत में उन्हें लिवर से जुड़ी समस्या बताई गई, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि उनके लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है, जो कैंसरस था। इसके बाद उनकी करीब 14 घंटे लंबी सर्जरी की गई। फिलहाल अच्छी खबर यह है कि दीपिका की तबीयत अब धीरे-धीरे बेहतर हो रही है और वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं, हालांकि सर्जरी के बाद उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दीपिका के पति और टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दीपिका की सर्जरी के बाद की हालत दिखाई। वीडियो में दीपिका अस्पताल में भर्ती नजर आ रही हैं, जहां उनका इलाज जारी है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से बातचीत की और अपनी हेल्थ अपडेट दी, लेकिन बातचीत के दौरान वो भावुक हो गईं और फूट-फूटकर रोने लगीं।

दीपिका की भावनात्मक प्रतिक्रिया
वीडियो में जब शोएब ने दीपिका से बात करवाई, तो वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और रो पड़ीं। उन्होंने कहा, “सर्जरी के बाद बहुत इमोशनल हो गई हूं। छोटी-छोटी बातों पर भी रो देती हूं।” दीपिका ने अपने फैंस और अस्पताल में मिले अजनबियों का शुक्रिया अदा किया, जो उनके लिए दुआ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई नर्स और अन्य मरीज़ों के परिजन उन्हें देखकर हिम्मत बंधा रहे थे और यह सब बहुत भावुक कर देने वाला अनुभव था।

सर्जरी के बाद की तकलीफें
दीपिका ने बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें खांसी हो गई थी, जिससे टांकों में काफी दर्द हुआ। हालांकि अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपने फैंस से वादा किया कि जल्द ही बेहतर होकर सभी से खुलकर बातचीत करेंगी। वीडियो में दीपिका बेहद थकी और कमजोर दिख रही हैं। उनके गले पर बैंडेज और कुछ मेडिकल उपकरण भी नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह अस्पताल का नाश्ता करते हुए दिखती हैं।

शोएब की भावुक जर्नी
शोएब ने वीडियो में बताया कि इस कठिन समय में उन्हें कई लोगों का साथ मिला। घर के स्टाफ से लेकर परिवार के हर सदस्य ने उनका पूरा सहयोग किया। उन्होंने कहा कि दीपिका की मां और उनकी मां लगातार साथ थीं, और उनके बेटे रुहान का भी परिवार ने मिलकर ख्याल रखा। शोएब ने बताया कि घर के लोग रुहान को बाहर घुमाने ले जाते थे ताकि उसका ध्यान बंटे और वह खुश रहे।

बेटे रुहान से मुलाकात ने लौटाई मुस्कान
वीडियो का सबसे भावुक पल तब आया जब दीपिका से मिलने उनकी मां, सास और बेटा रुहान अस्पताल पहुंचे। बेटे को देखकर दीपिका के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। वीडियो में दिखा कि रुहान अपनी मां के साथ खेल रहा था और दीपिका उसे देखकर बेहद खुश हो गईं। यह पल उनके लिए सबसे सुकूनभरा और ताकत देने वाला रहा।

Latest News

पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आई ये हसीना कौन? ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में लेखा अगस्त्य बनकर मचाया धमाल, विवादों से भी रहा है नाता

इन दिनों ओटीटी पर चर्चित वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। अब तक...

More Articles Like This