Monday, October 20, 2025

दीपिका कक्कड़ को हुआ कैंसर, इलाज शुरू – राहत देने वाली हैं ये दो बातें

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने खुद किया खुलासा, कैंसर के कठिन दौर से गुजर रहीं – जानिए उन्होंने क्या कहा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मंगलवार रात करीब 10:30 बजे टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ से जुड़ी एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया। दीपिका ने पति शोएब इब्राहिम के व्लॉग और एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर डायग्नोज हुआ है और उनका इलाज शुरू हो चुका है। उन्होंने साझा किया कि अगले हफ्ते सर्जरी होने की संभावना है। बीमारी की शुरुआत पेट दर्द से हुई, जिसके बाद जांच में गॉलब्लैडर में स्टोन और फिर लिवर में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर मिला। आगे की रिपोर्ट्स से स्टेज 2 कैंसर का खुलासा हुआ।

फैंस की शंका निकली सही:
दीपिका और शोएब ने वीडियो में बताया कि शुरुआत में कुछ टेस्ट की रिपोर्ट नॉर्मल नहीं आई, जिससे चिंता बढ़ी। इसके बाद लिवर में ट्यूमर का पता चला और सर्जरी की जरूरत बनी। सर्जरी से पहले किए गए स्कैन से यह राहत मिली कि कैंसर शरीर में नहीं फैला है और सिर्फ ट्यूमर तक सीमित है। डॉक्टरों ने कहा कि बीमारी शुरुआती चरण में पकड़ में आ गई है और इसका इलाज संभव है।

उम्मीद और हिम्मत की बात:
दीपिका ने कहा, “डॉक्टरों के अनुसार, यह ट्रीटेबल है और मैं पूरी तरह से ठीक हो सकती हूं। हमें बस सकारात्मक रहना है।” उन्होंने बताया कि खबर सुनकर डर जरूर लगा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शोएब ने भी भरोसा जताया कि डॉक्टरों की गाइडलाइन के अनुसार ही अगला कदम उठाया जाएगा। समय पर डायग्नोज और ट्यूमर का सीमित होना राहत की बात है।

बेटे रुहान की समझदारी:
शोएब ने यह भी साझा किया कि उनका बेटा रुहान अब समझने लगा है कि उसकी मां बीमार हैं और वह पहले की तरह दूध की जिद नहीं करता। दीपिका ने वीडियो के अंत में अपने फैंस, परिवार और शुभचिंतकों का धन्यवाद करते हुए जल्द ही सर्जरी के लिए तैयार होने की बात कही और सभी से दुआओं की अपील की।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This