Tuesday, April 22, 2025

दीपावली की रात खून से सनी: शाहदरा में जमीनी विवाद में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, बेटा घायल

Must Read

नई दिल्ली। दीपावली की खुशियां शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में उस समय मातम में बदल गईं जब जमीनी विवाद के चलते चाचा-भतीजे पर गोलियों की बौछार कर दी गई। इस वारदात में चाचा और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है। यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल रही है।

कैसे हुआ ये खौफनाक हमला

घटना फर्श बाजार इलाके में दिवाली की रात हुई। पिता-पुत्र घर के बाहर दिवाली मना रहे थे, जब अचानक स्कूटी पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। एक आरोपी ने पहले मृतक आकाश का पैर छुआ, जिससे ऐसा लगा जैसे वे जान-पहचान के लोग हों। इसके बाद आकाश घर के अंदर गए, और तभी एक हमलावर ने अपनी पैंट की जेब से रिवॉल्वर निकालकर आकाश और उनके भतीजे ऋषभ पर कई राउंड फायरिंग कर दी।

जमीनी विवाद की तरफ इशारा

फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने शोर मचाया, जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल बेटे ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन उसे भी गोली मार दी गई। बताया जा रहा है कि यह जमीनी विवाद के चलते हुआ है। मृतक की मां ने पुलिस को जानकारी दी है कि उन्होंने एक हमलावर को पहचान लिया है, जिससे पुलिस को जांच में अहम सुराग मिले हैं।

पुलिस जांच में जुटी, इलाके में फैली सनसनी

दीपावली पर हुए इस सनसनीखेज हमले ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल का इलाज जारी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।

Latest News

हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल बनी कोटा की अनोखी शादी, एक ही मंच पर हुआ निकाह और फेरे

राजस्थान के कोटा से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जिसने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे...

More Articles Like This