|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Deepak Baij statement,जगदलपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ की राजनीति में आदिवासी नेताओं के नेतृत्व को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है। हाल ही में भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को अपनी पार्टी में शामिल होने का ‘ऑफर’ दिए जाने के बाद, दीपक बैज ने भाजपा पर जोरदार पलटवार किया है।
BJP के ऑफर पर दीपक बैज का बड़ा बयान
भाजपा नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के जवाब में दीपक बैज ने भाजपा की वर्तमान स्थिति पर तीखा निशाना साधा है।
- भाजपा का ऑफर: विधायक पुरंदर मिश्रा ने दीपक बैज को भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।
- केदार कश्यप का बयान: वन मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस के भीतर दीपक बैज की स्थिति को ‘दुखद’ बताया था।
इन बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए भाजपा की तुलना ‘डूबती नैया’ से की।
“भाजपा नेताओं के बयान से लगता है कि भाजपा बेहद कमजोर हो चुकी है और भाजपा की नैया डूब रही है, इसलिए भाजपा के लोग अब चाहते हैं कि उनकी नैया संभालने के लिए कोई आए, लेकिन डूबती नैया में कोई सवार नहीं होता।”
ISIS terrorist arrested : आतंकवाद पर बड़ा प्रहार, गुजरात ATS ने तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार
आदिवासी नेतृत्व का राजनीतिक अखाड़ा
यह पूरा विवाद आदिवासी नेताओं के नेतृत्व और राजनीतिक भविष्य को लेकर चल रहे दांव-पेंच का हिस्सा लग रहा है। भाजपा नेताओं के बयान इस ओर इशारा कर रहे थे कि कांग्रेस के भीतर दीपक बैज जैसे आदिवासी चेहरे को उचित महत्व नहीं मिल रहा है, जिसका फायदा उठाकर वे उन्हें अपनी ओर खींचना चाहते थे।हालांकि, दीपक बैज के इस कड़े रुख से यह स्पष्ट हो गया है कि आदिवासी कांग्रेस चेहरे अभी सत्ताधारी दल में रहकर ही अपनी भूमिका निभाएंगे।

