राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत पर फैसला आज

Must Read

राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत पर फैसला आज

रायपुर। कोयला घोटाला केस में जेल में बंद राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत पर ईडी 12 अप्रैल को अपना तर्क प्रस्तुत करेगी। इससे पहले सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर बुधवार को बहस टल गई थी। फोन पे, पेटीएम से प्रापर्टी टैक्स का भुगतान करने वालों को रायपुर नगर निगम देगा इतना कैशबैक महादेव सट्टेबाजी में ASI चंद्रभूषण की जमानत पर फैसला आज वहीं महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा के जमानत आवेदन पर भी शुक्रवार को ही फैसला होगा।

इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया था कि चंद्रभूषण वर्मा का महादेव सट्टा से कोई लेनादेना नहीं है। उसे ईडी ने झूठे मामले में फंसाकर रफ्तार किया है। जेल भेजे जाने के बाद बीमार होने पर उसका उपचार तक नहीं कराया जा रहा है। इसे देखते हुए जमानत दिए जाने का अनुरोध किया गया है। वहीं ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि चंद्रभूषण वर्मा सट्टे की रकम ट्रांजेक्शन करने में बडी़ भूमिका रही है। उसके जरिए ही रकम का हस्तांतरण रसूखदार लोगों को होता था। जेल मैन्युअल के अनुसार उसका उपचार कराया जा रहा है। जांच में उसे कोई गंभीर किस्म की बीमारी के इनपुट नहीं मिले हैं।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This